आज के इस माहौल में जहा दिन प्रतिदिन कुछ मूर्ख लोग धर्म के नाम पर लोगो को बाटने और तोड़ने में लगे है उसी बीच मे एक ऐसे जगह का नाम लोगो के जहन में आता है मगहर मगहर संत कबीर नगर जिले में स्थित एक अस्थान है जहाँ पर संत कबीर की समाधि भी है और मज़ार भी । लोगो को सुनकर आश्चर्य महसूस होगा लेकिन ये सत्य है। अगर मैं कहु की ये विस्व पटेल पर एकलौता ऐसा स्थान है जहाँ मंदिर और मस्जिद आमने सामने है तो कोई अतिशयोक्ति नही होगा। दिलो को तस्सली देता और लोगो को इंसनियक्त की रख दिखता मगहर विस्व विख्यात स्थान है लेकिन बहुत पीड़ा होती है जब भी मगहर के उस ऐतिहासिक स्थान को देखता हूं कोई भी सकरकर उसके जिर्दीधार में रुचि नकहि लेती ,मगहर के पास से ही निकलती आमी नदी नाले में तक़ब्दिल हो गयी ,राजनेता आमी नदी पीकर रकजनीति करते हुए सत्तासीन होते है लेकिन बाद में वो उसके महत्व को भूल जाते है। मगहर विस्व विरासत है इसका संरक्षण अनिवार्य है जब बस्ती औऱ सिद्धार्थ नगर जिले के कुछ हिस्से तोड़ कर नया जिला बनाया गया तोह सरकार भी संत कबीर से अच्छा कोई भी विकल्प नही लगा जिला को उनके नाम पर नामित करने का।
Mehndawal is a town and a nagar panchayat in Sant Kabir Nagar district in the Indian state of Uttar Pradesh.