Mehdawal Sant Kabir Nagar हिंदुस्तान 29 राज्य व 7 केन्द्र शासित प्रदेश से मिलकर बना एक अखण्ड एवं प्रगतिशील देश है। जिसमे से एक प्रमुख राज्य उत्तरप्रदेश है। उत्तर प्रदेश 75 जिलो से मिलकर बना हिंदुस्तान का सबसे बड़ा राज्य है। उत्तरप्रदेश में एक जिला संतकबीर नगर है । जो 2007 में जिले के रूप में अस्तित्व में आया था। मेहदावल संत कबीर नगर जिला का एक विधानसभा क्षेत्र है जो खलीलाबाद से लगभग 24 किलोमीटर दूरी पर स्थित भू-भाग है। जिसकी कुल आबादी 27897 (2011 की जनगणना के अनुसार) है। यह कि प्रमुख भाषा हिंदी और उर्दू है। 2011 की जनगणना के अनुसार मेहदावल में 14390 पुरुष एवं 13507 महिलाये है। मेहदावल की साक्षरता दर 66.84 है जो की प्रदेश की साक्षरता दर 67.68 से कम है। मेहदावल में पुरुष साक्षरता दर 75.04 एवं महिला साक्षरता दर 58.17 है मेहदावल की 16.26℅ जनसंख्या 6 वर्ष की उम्र से कम है। वैसे तो सबको अपना जन्मस्थान पूरे जगत में सबसे प्यारा होता है किसी ने सही कहा है ‘जननी-जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी’ अर्थात् जननी (माता) और जन्मभूमि का स्थान स्वर्ग से भी श्रेष्ठ एवं महा...
Mehndawal is a town and a nagar panchayat in Sant Kabir Nagar district in the Indian state of Uttar Pradesh.